बिंदुखत्ता में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल, अनेक प्रकार की बीमारियों की होगी जांच दवाएं भी मिलेगी निशुल्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में कल बिंदुखत्ता के स्वर्गीय हरीश पवार सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिवारी नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख तथा बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति हरिपुर बच्ची हल्दूचौड़ के अध्यक्ष मोहन चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि बिंदुखत्ता के तिवारी नगर टूटी पुलिया मार्ग स्थित स्वर्गीय हरीश पवार विद्यालय में कल 17 जनवरी शनिवार को 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा

जिसमें आंखों की जांच के अलावा अनेक प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा दवा भी निशुल्क दी जाएगी उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टीडी रखोलिया के अलावा क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत पंत बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर सी नौटियाल के अलावा जनरल फिजिशियन एवं महिला रोग विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा है कि 10:00 बजे स्वर्गीय हरीश पवार सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिवारी नगर बिंदुखत्ता पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं
बिंदुखत्ता में उत्तरायणी महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम