खुशखबरी : हल्दूचौड़ गौशाला के विस्तारीकरण को स्वीकृत हुए एक करोड़
माननीय मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम हल्द्वानी द्वारा भेजे गए गौशाला विस्तारीकरण फेस 2 के प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के बजट से कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की है और प्रथम किश्त के रूप में 1 करोड़ की धनराशि निर्गत करने के निर्देश सचिव घोषणा को दिए हैं ।

निराश्रित एवं सड़को में घूमने वाले गौवंश को व्यवस्थित रूप से आश्रय उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम हल्द्वानी के स्थाई गौशाला गंगापुर कबडाल में फेस 2 के कार्य कराने हेतु प्रथम किश्त में एक करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त होने पर बनने वाले शेड से उक्त गौशाला की क्षमता 300 से बडकर लगभग 800 हो जायेगी। जिससे निगम और अधिक निराश्रित गौवंश को उक्त गौशाला में आश्रय मिल पाएगा। साथ ही इनके सड़को में घूमने के कारण होने वाले एक्सीडेंट के कारण होने वाली जन हानि में कमी आयेगी।