लालकुआं में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सत्संग का भव्य आयोजन
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा यहां लाल कुआं के अंबेडकर पार्क में आयोजित सद्भावना सत्संग में अनेकों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रचारिका बाई जी महात्मा आलोकनंद जी मर्यादा बाई जी ने समस्त धर्म ग्रंथो के सार सत्संग की महिमा का सुंदर बखान किया तथा 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बिंदुखत्ता में होने वाले महोत्सव के संदर्भ में भी उपस्थित श्रद्धालुओं को जानकारी दी तथा बताया कि अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी उक्त कार्यक्रम में आशीर्वचन प्रदान करेंगे उपस्थित संत महात्माओं द्वारा कहा गया कि सत्संग अध्यात्म का वह उच्चतम केंद्र है जिसके माध्यम से मनुष्य सद्बुद्धि सन्मार्ग विवेक धैर्य साहस को प्राप्त कर लेता है तथा जीवन में आने वाली अनेक विषम परिस्थितियों का सामना बड़ी बखूबी से कर लेता है

क्योंकि सत्संग उसे आत्मतत्व एवं आत्मज्ञान का बोध कराता है जो मानव के कल्याण के लिए परम आवश्यक है लेकिन इन सब के लिए समय के सदगुरुदेव के शरणागत होना भी जरूरी है यहां मुख्य रूप से

क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल विकास सिरोला सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा भुवन भट्ट स्वामीनाथ पंडित श्याम सिंह नेगी इंदर सिंह मनराल प्रताप सिंह चौहान एडवोकेट मोहन चंद्र कांडपाल प्रेमचंद दुमका उमेद सिंह रावत पान सिंह जीना गणेश उप्रेती जसबीर उत्तराखंडी आचार्य प्रकाश बहुगुणा संतोष कश्यप देवेंद्र सिंह नवीन चंद्र जोशी गोविंद बल्लभ भट्ट बसंत पांडे बंशी दत्त हंसराज सपरा माला मौर्य नंदी उप्रेती मधु अग्रवाल मीना सपरा दीपा पांडे दीपा राय गोविंदी देवी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे इस अवसर पर राज्य आंगनबाड़ी पुरस्कार विजेता सीमा कुमारी को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा मंगल वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का भी शाल ओढ़ाकर मानव उत्थान सेवा समिति एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर स्वामी मुक्तानंद गिरि जी पहुंचे बिंदुखत्ता, नव दंपति को दिया आशीर्वाद