उत्तराखंड में छा गया लालकुआं का गुलमोहर
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241207-WA0028.jpg)
लालकुआं – कहते हैं जैसा नाम वैसा गुण इसे चरितार्थ किया है नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह के निर्देशन में गठित स्वयं सहायता समूह गुलमोहर ने उत्तराखंड में स्वयं कूड़ा इकट्ठा कर उसे बिक्री कर आत्मनिर्भर बनने वाली लालकुआं पहली नगर पंचायत बन गई है। नगर पंचायत ने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पुरुष स्वयं सहायता समूह गुलमोहर का गठन कर कूड़ा बेचकर प्रदेश में नया आयाम स्थापित किया है। नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश की पहली आत्मनिर्भर नगर पंचायत घोषित किया गया। पहले नगर पंचायत कूड़ा निस्तारण कर 16 हजार रुपये प्रतिवर्ष अर्जित करती थी, अब 19 हजार प्रतिमाह कूड़ा रिसाइकल किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह की ओर से निदेशालय से स्वीकृति मिलने पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर मॉडल के उद्देश्य से राज्य का प्रथम पुरुष स्वयं सहायता समूह बनाया गया है। SDM परितोष वर्मा ने बताया कि समूह को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का पूर्ण स्वामित्व दिया गया हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)