हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूजा महोत्सव

ख़बर शेयर करें

मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में यहां सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज आश्रम ऊषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में गुरु पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्माओं ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से गुरु महिमा का बखान किया कार्यक्रम में लालकुआं विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट महापौर गजराज विश्व राज्य मंत्री नवीन वर्मा समेत अनेकों गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया

जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर सदगुरुदेव की कृपा को प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधानंद जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करने के साथ गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जब मनुष्य के जीवन में गुरु का सानिध्य होता है वास्तव में तभी उसका असली जीवन शुरू होता है बिना गुरु के व्यक्ति का जीवन इस प्रकार से है जिस प्रकार से घड़ी का पेंडुलम जो टक टक तो करता है

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खुला भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का खाता, सतविंदर कौर का निर्वाचन तय

लेकिन दिशा विहीन होता है उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व को शांति की आवश्यकता है और शांति का मार्ग अध्यात्म से ही होकर गुजरता है आज संपूर्ण विश्व अशांति कलह के वातावरण में जी रहा है ऐसे समय में महापुरुषों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही मानव धर्म का प्रचार प्रसार कर सन्मार्ग की ओर प्रेरित होते हुए ही विश्व बंधुत्व एवं सदभावना को फिर से कायम किया जा सकता है विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट महापौर गजराज बिष्ट एवं दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा ने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा धर्म एवं आध्यात्म की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया और मानव धर्म के द्वारा सामाजिक समरसता सौहार्द सद्भावना की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी अनुकरणीय बताया यहां मुख्य रूप से प्रचारिका बाई महात्मा आलोकनंद मर्यादा बाई मानसी बाई इंद्रावती बाई गुंजन बाई मुन्ना जी साध्वी सुमन साध्वी शीतल के अलावा भुवन भट्ट घनश्याम रस्तोगी संजय पांडे रवि वर्मा ज्वाला दत्त पाठक कृष्ण चंद्र उप्रेती भुवन उप्रेती गोपाल नेगी प्रेमचंद जोशी राधे राम आर्य डॉक्टर आरके श्रीवास्तव श्याम सिंह नेगी सुशील भट्ट आर्यन शर्मा महेश चंद्र पांडे आनंद मौर्य उमेश पंडित अमर सिंह भदोरिया शुभम भट्ट निशीथ अंडोला नरेश रस्तोगी मोहन चंद्र जोशी संजय वर्मा अनुज वर्मा स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल शिव दत्त सुयाल भगवान दास वर्मा कन्हैया सिंह सियाराम अग्रवाल धीरज भट्ट दीक्षित बिष्टआशीष मित्तल सुनील चौहान देवेंद्र भंडारी हंसराज सपरा गंगाराम जवाहर सिंह दानू तरुण मिश्रा हेमा नेगी हिमानी रावत प्रेमलता बिष्ट श्वेता शर्मा सत्यवती कश्यप दिव्या निकिता भट्ट मीनाक्षी अंडोला रेखा वर्मा मीनू मिश्रा मधुमित्तल मीना सपरा दिव्या रस्तोगी बसंती दानू मुन्नी रस्तोगी दीक्षा शांति रेखा बिष्ट समेत अनेकों लोग मौजूद रहे इस अवसर पर शिक्षाविद बंशीधर अंडोला द्वारा लिखित पुस्तक शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन का विमोचन महापौर गजराज बिष्ट , नवीन वर्मा , महात्मा सत्यबोधानंद जी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती ने किया

Advertisement