श्री हंस प्रेम योग आश्रम में हुआ ज्ञान यज्ञ का आयोजन

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आज श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा आलोकानंद जी तथा महात्मा गुंजन बाई जी ने सत्संग को सभी वेद पुराणों का सार बताया और कहा कि इसके सानिध्य से व्यक्ति को बल बुद्धि विद्या विवेक ज्ञान आदि की प्राप्ति होती है और जब व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक रूपी आत्म बल आ जाता है तो फिर वह इस भवसागर से तर जाता है और उसे अपने जीवन का वास्तविक वोध होने लगता है

उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव श्री महाराज जी के शरणागत होकर ही व्यक्ति को जीवन में सन्मार्ग प्राप्त होता है इस अवसर पर बिंदेश्वर महादेव मंदिर में पंभी श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन किया गया यहां मुख्य रूप से स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल उमेद सिंह रावत केसर सिंह धामी पान सिंह जीना गंगाराम गोविंद देवी हंसी रावत समेत अनेकों को श्रद्धालु मौजूद रहे
