हल्दूचौड़ रामलीला स्थल पर हुई हनुमान ध्वजा स्थापित, इस दिन से शुरू होगी रामलीला

अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर विघ्न विनाशक गणेश जी का सुमिरन करते हुए वेद मंत्रों की गूंज के बीच यहां रामलीला स्थल पर हनुमान ध्वजा स्थापित की गई आचार्य उमेश गुणवंत द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ के अध्यक्ष कैलाश दुम्का ने बताया कि डायरेक्टर लीलाधर भट्ट के निर्देशन में कलाकारों को अभ्यास कराया जा रहा है

रामलीला के भव्य आयोजन की पूरी तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि द्वितीय नवरात्रि से रामलीला मंचन किया जाएगा इस अवसर पर उमेश कबडवाल इंदर सिंह बिष्ट हेमवती नंदन दुर्गापाल उमेश शर्मा भुवन पवार चंद्र बल्लभ खोलिया दया किशन बमेटा दया किशन कबडवाल सच्चिदानंद दुम्का हरीश बिष्ट शैलेंद्र दुम्का मनोज कोठारी कमलेश बमेटा कैलाश बमेटा रिंपी बिष्ट भुवन गरवाल पंडित सुरेश शर्मा नरेंद्र उपाध्याय पूरन दुमका रमेश चंद्र दुमका बाला दत्त दुमका देवेश गुणवंत कैलाश खोलिया कृष्णा पांडे गर्वित सूंठा यश बनकोटी कोमल पांडे आदि मौजूद रहे यहां बताते चले की हल्दूचौड़ की रामलीला का गौरवशाली इतिहास है