सौंदर्य एवं प्रेम का उत्सव है हरियाली तीज:तारा पांडे

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लालकुआं की नगर अध्यक्ष प्रमुख धार्मिक महिला तारा पांडे ने हरियाली तीज पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ इसके महत्व पर भी विस्तार से समझाया नगर के मां अवंतिका मंदिर में हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजन के दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से जन-जन को संदेश देते हुए कहा की हरियाली तीज का त्यौहार सौंदर्य एवं प्रेम का उत्सव है

यह भी पढ़ें 👉  गांव की सरकार चुनने को लेकर जोरदार उत्साह मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही लगने लगी लंबी-लंबी कतारें

जो सदाशिव भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पुनर्मिलन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है उन्होंने इसके पौराणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते बताया कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया

यह भी पढ़ें 👉  दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

और इस कड़ी तपस्या के 108 वें जन्म के बाद माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त किया उन्होंने कहा कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है इस अवसर पर अवंतिका मंदिर में शिव पार्वती से जुड़े भजन कीर्तनों का भी सुंदर आयोजन किया गया महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन की प्रस्तुति कर शिव और शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया यहां मुख्य रूप से तारा पांडे के अलावा राज लक्ष्मी पंडित पुष्पा भट्ट मीना जीना मेघा त्रिपाठी हेमि पांडे राजेश्वरी शर्मा पुष्पा राणा दीपा पांडे चंद्रकला खाती मीनू पांडे आदि मौजूद रहे

Advertisement