गुलदार के शावकों की मौत के मामले में होने वाली सुनवाई टली, अब 21 फरवरी को होगी सुनवाई
हल्द्वानी में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में गुलदार के दो शावकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले में फिलहाल आज होने वाली सुनवाई की तारीख टल गई है अब 21 फरवरी को इस पर सुनवाई होगी उल्लेखनीय है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग भाग अंतर्गत भाखड़ा रेंज के हरिपुर जमन सिंह ग्राम पंचायत के हरिपुर मोतिया गांव हल्द्वानी में 2 दिसंबर को गुलदार के शावकों के जन्म लेने की बात आई थी इस बीच 3 दिसंबर को गुलदार के दोनों शावकों के मरने का मामला आया जिसको लेकर के जबरदस्त हल्ला मचा

इस सिलसिले में आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर सिंह उत्तराखंडी ने हल्द्वानी कोतवाली में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन उस पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद जसवीर उत्तराखंडी द्वारा डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तथा उस दौरान ड्यूटी पर कौन-कौन अधिकारी एवं कर्मचारी थे इसका भी व्योरा मांगा गया लेकिन समय अवधि बीतने के बाद भी उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई जिसके बाद उन्होंने उप प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय में दोबारा से अपील दायर की जिसके तहत 17 फरवरी को दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया लेकिन आज संबंधित अधिकारी द्वारा अत्यधिक व्यस्तता के चलते यह तारीख 21 फरवरी के लिए आगे बढ़ा दी है इधर जसवीर उत्तराखंडी का कहना है कि यदि विभाग टालमटोल रवैया अपनाता है तो फिर वह न्यायालय की शरण लेंगे इसके लिए विधि विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है
हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल ने दिया धरना
गन्ना सेंटर हल्दूचौड़ में अनियमितताओं एवं अतिक्रमण के खिलाफ कल धरना देंगे शंकर