हल्दूचौड़ के प्रतिष्ठित दुम्का दंपति को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़।
श्री गुरुगोरखनाथ सेवा समिति दुम्का गाँव की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक शनिवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश चन्द्र दुम्का ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति के कोषाध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चन्द्र दुम्का एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करना रहा।
बैठक की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत दम्पत्ति को श्रद्धांजलि देने से हुई। पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने भारी मन से कहा कि यह हृदयविदारक घटना पूरे दुम्का गाँव और हल्दूचौड़ क्षेत्र को स्तब्ध कर देने वाली है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।
स्व. रमेश चन्द्र दुम्का व उनकी धर्मपत्नी अपने मृदुभाषी और सरल स्वभाव के कारण पूरे क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित थे। उनका पैतृक गाँव अल्मोड़ा मार्ग पर नैनीपुल से लगभग आठ किलोमीटर पहाड़ में स्थित है। गाँव में स्थित पौराणिक गुरुगोरखनाथ मंदिर के नवनिर्माण कार्य में स्व. रमेश चन्द्र दुम्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वे मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष भी थे और धार्मिक, सामाजिक एवं विकास कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे।
कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में वे आय-व्यय का लेखा-जोखा पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से रखते थे। गाँव के उत्थान और धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रियता को ग्रामीण कभी नहीं भूल पाएंगे।
इस दुखद घटना से पूरा दुम्का गाँव और दुम्का बिरादरी शोक में डूबी हुई है। ग्रामीणों ने भावुक होकर कहा कि दिवंगत दम्पत्ति आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवाएँ, सादगी और स्मृतियाँ सदैव गाँववासियों के दिलों में जीवित रहेंगी।
बैठक में समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का, उपाध्यक्ष महेश दुम्का, सचिव मोहन चन्द्र दुर्गापाल, संरक्षक जीवन दुम्का, वालादत्त दुम्का, सदस्य पूरन चन्द्र दुम्का, अम्बादत्त दुम्का, उमेश चन्द्र दुम्का, भैरव दत्त दुम्का, हरीश दुम्का, ललित मोहन दुम्का, विजय दुम्का, कमल दुम्का, उमेश दुर्ग पाल, राधावल्लभ दुम्का, तथा नवीन चन्द्र दुम्का मौजूद रहे।
अंत में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने दिवंगत आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।