यहां 51 लाख से होगा पुलिया एव लिंक मार्ग का निर्माण विधायक ने किया शिलान्यास
लाल कुआं विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने यहां लगभग 51 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया एवं लिंक मार्ग का शिलान्यास किया इस दौरान महात्मा सत्यबोधानंद जी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने राज्य योजना के अंतर्गत संजय नगर द्वितीय स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम से शांतिपुरी मुख्य मार्ग तक लिंक मार्ग एवं पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृत 50लाख 91000 की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को तीव्र गति से अंजाम दे रही है तथा विकास कार्यों की गति तेज की गई है उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान को लेकर वह सदैव तत्पर हैं और रहेंगे
इस अवसर पर श्री हंस प्रेम योग आश्रम के प्रबंधक महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि विधायक ने जन भावना का सम्मान करते हुए पुलिया निर्माण एवं लिंक मार्ग का मार्ग प्रशस्त किया है इसके लिए मानव उत्थान सेवा समिति उन्हें शुभकामनाएं देती है इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा आलोकानंद महात्मा मानसानंद भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत महामंत्री रमेश कुनियाल महामंत्री बलवंत खोलिया युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा रोहित दुम्का लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राजेश जोशी डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव भुवन भट्ट शंभू दत्त नैनवाल भगवानदास वर्मा सियाराम अग्रवाल स्वामी नाथ पंडित समेत अनेको लोग मौजूद थे