यहां हर बीमारी का होगा शर्तिया ईलाज, भोजन, चिकित्सा,आवास,किट सिर्फ 6 हजार में
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में
🍏🍎🍐🍊🍋🥭🍑🍏
शरीर शुद्धि योग , प्राकृतिक उपचार एवं प्राकृतिक आहार (विषाक्तता निवारण) शिविर
Body Purification Naturopathy Camp
पहला सुख , निरोगी काया
👉🏻 -:शिविर दिनाँक:-
28 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक
शिविर स्थल :- गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ जिला-नैनीताल (उत्तराखंड)
पंजीयन हेतु एवं अधिक जानकारी लिए सम्पर्क करें:-
9012490120(केवल व्हाट्सएप से लिखकर)-(इसमें कॉल की सुविधा नहीं है जरूरत पड़ने पर कॉल बैक किया जाता है)
प्राकृतिक उपचार के माध्यम से सभी साध्य एवं असाध्य बीमारियों का उपचार
👇🏻👇🏻 बीमारियाँ👇🏻👇🏻
मधुमेह (Diabetes), मोटापा (Obesity), कब्ज (Constipation), गैस (Gais), एसिडिटी (Acidity), रक्तचाप (Blood Pressure), हृदय रोग (Heart Disease), दमा (Asthma), जोड़ो का दर्द (Joint Pain), कमर दर्द (Back Ache), गर्दन दर्द (Nack Pain), आंखों में जलन (Eye Itching), त्वचा रोग (Skin disease), सर दर्द (Migraine), अनिद्रा (Insomnia), तनाव (Stress), चिन्ता (Anxiety), मानसिक रोग (Mental Disease) आदि अनेक रोगों में स्थाई लाभ होता है।
बीमारिया शरीर में एक दम उत्पन्न नही होती है शरीर के अंदर लगातार विजातीय पदार्थ ( गंदगी ) जमा होने से होती है घातक बिमारियों का अंत मृत्यु के रूप में होता है । इन सभी बीमारियों से बचने के लिए नियमित शरीर शुद्धि आवश्यक है
आयें शरीर शुध्दि प्राकृतिक उपचार शिविर में भाग लें और सम्पूर्ण शरीर को शुध्द बनायें
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
👇🏻-:शिविर के उपचार:-👇🏻
👉🏻 पंचगव्य उपचार
👉🏻 सूर्यवाष्प उपचार
👉🏻 नस्यपुरन उपचार
👉🏻 कल्प उपचार
👉🏻 अग्निहोत्र उपचार
👉🏻 आहार उपचार
👉🏻 जल उपचार
👉🏻 मिटटी उपचार
👉🏻 स्टीमबाथ उपचार
👉🏻 योग निंद्रा
👉🏻 रबरनेति उपचार
👉🏻 गरम पाद स्नान
👉🏻 योग उपचार
👉🏻 जलनेती
👉🏻 वमन(कुंजल)
👉🏻 फॉल लपेट उपचार
👉🏻 कम्बल लपेट उपचार आदि
शरीर शुध्दि प्राकृतिक उपचार शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों (साधकों) को एक प्राकृतिक उपचार की किट भी शुल्क से प्रदान की जाती है:-
👉🏻 *-:किट के अन्दर :-
01 :- जल नेतिपोट
02 :- नेति रबर
03 :- एनिमा केथेटर
04 :- आईवास कप
05 :- सूर्य स्नान प्लास्टिक पॉलीथिन
06:- गर्म पट्टी बड़ी
07:- गर्म पट्टी छोटी
08 :- कॉटन पट्टी बड़ी
09 :- कॉटन पट्टी छोटी
10 :- रबर गरम बोतल
11 :- थंबजिमि
12 :- ऐनिमा पॉट
13 :- बैग
14 :- प्रा. उप.की विधियाँ
16 :- कॉन्फ्रेंस पैड
17 :- बॉल पैन
18:- गायत्री झोला
19:-योग चिकित्सा संदर्शिका
20:- आसन प्राणायाम बंध मुद्रा पंचकोश ध्यान
*नोट :-*🔻
सभी शिविरार्थी 28 फरवरी 2025 को *दोपहर 2 बजे तक* “शिविर स्थल ” आ जाएं ताकि उनका पंजीयन फार्म एवं स्वास्थ्य परीक्षण हो सके जो ड्यूटी वाले हैं वह शाम 5:00 बजे भी आ सकते हैं।
- कार्यक्रम का समापन 5 मार्च की शाम 8 बजे होगा उसी हिसाब से वापसी टिकट बना सकते हैं
- नैनीताल आदि भ्रमण का कार्यक्रम बनाना हो तो एक दिन अतिरिक्त रुकने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
- स्थानीय शिविरार्थीगण रात्रि विश्राम अपने घर पर भी कर सकते है
👫
पुरुषो एवं महिलाओं की अलग अलग उपचार की व्यवस्थाए है।
👉 (1) पुरुष अपने साथ लेकर आये- दो छोटी नेपकिन, 2बेडशीट,एक बड़ा तोलिया,,लोअर-टीशर्ट, 3-4 अंडरगारमेंट्स,
2 पॉसपोर्ट साइज फोटो एक कम्बल ,1-1 चम्मच – गिलास
👉(2)महिलाएं अपने साथ लाये-दो छोटी नैपकिन, 2बेडशीट,एक बड़ा तोलिया,,सलवार सूट,3-4 अंडर गारमेंट्स,2पॉसपोर्ट साइज फोटो एक कम्बल ,1-1चम्मच – गिलास
👇👇👇👇👇👇
🌴 मात्र छः माह में एक बार शिविर करने से सभी प्रकार के रोगों से स्थाई मुक्ति ।
🌾शरीर के आन्तरिक अंग लीवर , किडनी , रक्त , आतों , हृदय , फेफड़ो की पूरी तरह से सफाई
🍃मन तनाव रहित हो जाता है । एवं आन्तिरिक आनन्द ,करुणा , दया ,ममता ,उत्साह , उमंग आदि गुणों में अद्वितीय व्रद्धि होती है।
👆🏻- ये हमारे शिविरार्थियों के अभी तक के अनुभव है।
शिविर सहयोग राशि- 5000/-रु. प्रति व्यक्ति
चिकित्सा किट शुल्क:-1000/-
(शिविर सहयोग राशि:- चिकित्सकीय परामर्श, शिविर से पूर्व चिकित्सकीय जाँच प्राकृतिक उपचार एवं प्राकृतिक आहार सहित)
(शिविर का संचालन अनुभवी प्राकृतिक चिकित्सक टीम पावन जन्मभूमि आँवलखेड़ा के माध्यम से होगा)