गोपीपुरम शिव मंदिर में होली गायन की धूम मची

ख़बर शेयर करें

क्षेत्र में होली गायन की धूम मची हुई है हल्दूचौड़ के गोपीपुरम स्थित शिव मंदिर में क्षेत्र वासियों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति कर उल्लास और उमंग के प्रतीक होली पर्व को यादगार बनाया जा रहा है शिव मंदिर के पवित्र स्थल पर छलड़ी से पूर्व आज होली के गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति की गई

यह भी पढ़ें 👉  यहां अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

जिसमें मुख्य रूप से शिव के मन माहि बसे काशी, मन मूरख भज ले राम सिया, गई गई असुर तेरी नार, आदि होली के गीत शामिल रहे यहां मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चंद्र भट्ट मोहन चंद्र जोशी रमेश चंद्र जोशी नारायण दत्त भट्ट धर्मानंद भट्ट ईश्वर जोशी शेर सिंह जेठा शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव योगेश जोशी नवीन कफल्टिया पंडित बंशी दत्त जोशी, सचिन उप्रेती हरीश भट्ट मनोज पंत तारा दत्त पांडे, सतीश भट्ट, गिरीश मठपाल रमेश पांडेय दिनेश सनवाल समेत अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Advertisement