खौफनाक: सास ससुर पति देवर ने मिलकर की विवाहिता की हत्या

ख़बर शेयर करें

निकाह के ढाई महीने बाद ही विवाहिता की हत्या

कौशाम्बी सरांय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में निकाह के ढाई महीने बाद ही एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है और हत्या के बाद विवाहिता की लाश को ससुराली जन ठिकाने लगाने ले जा रहे थे मामले के भनक विवाहिता के मायके के लोगों को लग गई वह मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक विवाहिता के भाई ने हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक रूबी परवीन उम्र 22 वर्ष पुत्री नूर मोहम्मद निवासी सैय्यद सरांवा चरवा का निकाह 27 जून 2024 को सरांय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास निवासी अब्दुल करीम पुत्र इदरीश के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के ढाई महीने बाद 20 अक्टूबर को विवाहिता की मौत की जानकारी उसके भाई को मिली जिस पर उसके भाई परिजन के साथ पुरखास गांव पहुंचे जहां विवाहिता की मौत हो चुकी थी मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मृतक विवाहिता के भाई का आरोप है, कि ससुर, सास, पति और देवर ने मिलकर विवाहिता की हत्या की है।

Advertisement