31 जनवरी को गौधाम हल्दूचौड़ में होगी विराट एवं भव्य गौ माता आरती
नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्दूचौड़ के परमा गांव स्थित श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम में 31 जनवरी को भव्य एवं विराट गौवंश आरती की जाएगी दूरसंचार विभाग से रिटायर्ड हरीश चंद्र कांडपाल द्वारा अपने बच्चीधर्मा स्थित आवास पर पिछले 4 वर्षों से साधना की जा रही है घर में ही सन्यासी सा जीवन व्यतीत कर रहे हरिश्चंद्र साधना के पूर्ण होने पर अपने घर में हवन अनुष्ठान एवं भंडारे का कार्यक्रम किया है इसी क्रम में उन्होंने 31 जनवरी को श्रद्धालुओं एवं विद्वान आचार्य के साथ घर से गौधाम प्रस्थान करने का कार्यक्रम तय किया है वहां पहुंचकर हरिश्चंद्र कांडपाल समस्त भक्तों को घी का दीपक उपलब्ध करवाएंगे और पंक्तिबद्ध होकर गोवंश की आरती की जाएगी आरती से पूर्व गोवंश को हलवा पूरी गुड़ फल इत्यादि खिलाए जाएंगे 1 फरवरी को उनके बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ स्थित आवास पर दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उन्होंने समस्त जनमानस से गौ माता आरती एवं विशाल भंडारे में पहुंचने की अपील की है
लालकुआं में एन, यू ,जे ,आई ने किया खिचड़ी प्रसाद का भंडारा