श्रद्धा के प्रमुख धाम को अन्यत्र शिफ्ट न किए जाने की मांग, संत- भक्त समाज की विनम्र अपील
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/20241018_141636.jpg)
हल्द्वानी के प्राचीन कालू सिद्ध मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की खबरों के बीच संत समाज एवं भक्त समाज ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि यह पवित्र देवालय हजारों हजारों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है जहां से ज्ञान भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी मंदाकिनी का उदय होता है संत समाज एवं भक्तजनों का कहना है कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर है और हल्द्वानी की पहचान में भी इस मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है श्री कालू सिद्ध मंदिर से ही हल्द्वानी महानगर की भी एक पहचान है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000576628.jpg)
मंदिर के श्री महंत एवं वर्तमान में व्यवस्थाएं देख रहे त्रिवेणी गिरी महाराज जी ने कहा कि इस मंदिर में स्थानीय के अलावा दूर दराज के लोग भी बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने आते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति करते हैं मनोवांछित फल की प्राप्ति होने के बाद पुन इस दरबार में शीश नवाने आते हैं उन्होंने कहा कि धर्म एवं अध्यात्म के प्रमुख देवालय में ब्रह्मलीन महात्माओं की समाधि भी हैं ऐसे में समाधि स्थल से जुड़े हुए देवालय को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना न्याय संगत नहीं है इससे कई भक्तों की भावना जुड़ी है और यह मंदिर यदि चौड़ीकरण के नाम पर शिफ्ट होता है तो इससे हजारों हजार नहीं वरन लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होगी ऐसे में श्रद्धालुओं की जनभावना का सम्मान करते हुए और संत समाज केअनुरोध को स्वीकारते हुए मंदिर को यथावत ही रहने दिया जाना चाहिए
प्रेम से बोलिए सदगुरुदेव भगवान की जय ,जय श्री राम
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)