अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, सैकड़ो कांग्रेसियों ने किया कैंडल मार्च
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने हल्दूचौड़ में कैंडल मार्च कर जोरदार प्रदर्शन किया सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने पुष्कर धामी मुर्दाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद के गगन भेदी नारों के साथ गन्ना सेंटर से नया बाजार होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक तक मार्च किया सैकड़ो की संख्या में मौजूद कांग्रेसियों ने अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है जैसे भावुक नारे लगाने के साथ-साथ वीआईपी के नाम का पर्दाफाश किये जाने की भी जोरदार पैरवी की

तय कार्यक्रम अनुसार कांग्रेसी आज हल्दूचौड़ के रेलवे क्रॉसिंग के समीप गन्ना सेंटर पर एकत्र हुए और देखते ही देखते कारवां सैकड़ो की संख्या को पार कर गया जिसको लेकर के कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह भी दिखाई दिया कैंडल मार्च में

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल हरेंद्र बोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का राजेंद्र सिंह खनवाल हेमवती नंदन दुर्गापाल बीना जोशी किरन जोशी मीना भट्ट मीना कपिल उमेश चंद्र कवडवाल एडवोकेट बालम बिष्ट भुवन पांडे पुष्कर सिंह दानू प्रमोद कॉलोनी राजेंद्र दुर्गापाल योगेश उपाध्याय दीपक बतरा कैलाश बमेटा देवी दत्त बमेटा भास्कर भट्ट कन्नू दुमका हेमचंद दुर्गापाल कमल दानू पप्पू चौहान शंकर जोशी ग्राम प्रधान रमेश जोशी शिवराज सिंह मेहरा हरीश बिसौती मोहन चंद्र कुराई हरेंद्र असगोला गुरुदयाल मेहरा नारायण दत्त शर्मा गिरधर बम प्रदीप सिंह बथ्याल मुन्ना बिष्ट रवि शंकर तिवारी, संदीप पांडे, राजकुमार शर्मा, खीमानंद दुम्का समेत सैकड़ो शामिल रहे कैंडल मार्च के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर कैंडल जलाकर अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
महालक्ष्मी मंदिर में 14 जनवरी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन