यदि जीवन भर निरोगी रहना चाहते हैं तो यहां चले आइए
आइए आज हम आपको एक ऐसे स्थान की सैर कराते हैं जहां बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है और सुबह शाम मात्र 20 से 25 मिनट इस मार्ग पर घूम कर समस्त प्रकार की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है आपको तरो ताजा रखने वाला स्थान कहीं दूर नहीं बल्कि जनपद नैनीताल के हल्दूचौड़ में है हल्दूचौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में गायत्री कुंज नामक स्थान पर तकरीबन 200 वर्ग फीट में एक्यूप्रेशर पथ बना है इस पथ पर सुबह शाम घूम कर अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है बस शर्त यह है कि घूमते समय आपको बिल्कुल मौन रहना है और मन को एकाग्र रखना है निरंतर अपनी सांसों की माला में जो भी गुरु दीक्षा से आपको मंत्र प्राप्त है उसका जाप करते रहना है इस पथ पर घूमते समय आपको नवग्रह वाटिका के दर्शन भी होंगे नवग्रह वाटिका में नौ ग्रहों की पूजन के लिए या उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए जिन-जिन पौधों का उपयोग होता है उसका भी वर्णन किया गया है जैसे सोम ग्रह के लिए पलाश मंगल के लिए खैर बुद्ध के लिए अपामार्ग गुरु ग्रह के लिए पीपल शुक्र के लिए गूलर शनि के लिए शमी सूर्य के लिए मदार राहु के लिए दूर्वा और केतु ग्रह के लिए कुश की पूजा का विधान बताया गया है इसके अलावा यहां राशि वाटिका भी बनाई गई है किस व्यक्ति की राशि क्या है और उस राशि के अनुरूप उसके लिए कौन से पौधे की पूजा ज्यादा फलदाई है इसका भी यहां उल्लेख किया गया है गायत्री कुंज के सेवक नरेंद्र भाई बताते हैं कि आसपास के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में सुबह और शाम में आते हैं और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं