लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में मोटाहल्दू के बच्चों ने लहराया परचम, दिशा के पूर्व डायरेक्टर ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने चार से 7 सितंबर तक बिहार के बेगूसराय में आयोजित नौवीं एमपीएफआई लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया उक्त प्रतियोगिता में भाग ले रहे जनपद नैनीताल के मोटाहल्दू क्षेत्र के किशनपुर सकुलिया गांव के चार बच्चों ने बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण एक कांस्य पदक झटक कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है रितेश जोशी योगिता जोशी रूद्र जोशी तथा श्रद्धा जोशी यह सभी चारों बच्चे किशनपुर सकुलिया गांव के हैं समाजसेवी शेखर जोशी के परिवार के इन बच्चों की कामयाबी पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र बिष्ट देबू भाई ने समाज सेवी विक्की पाठक के साथ उनके घर पहुंच कर बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं
Advertisement
