हल्दूचौड़ के अति प्राचीन देवी मंदिर में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ

हल्दूचौड़ के अति प्राचीन देवी मंदिर में अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस महा धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया हल्दूचौड़ गोपीपुरम सिंघल फॉर्म का अति प्राचीन मां देवी मंदिर भक्तों की अटूट श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है इस मंदिर से जुड़े एक से एक रोचक किस्से एवं जानकारियां भाभर क्षेत्र की बसासत के प्रारंभ से जुड़े लोग अक्सर सुनाया करते हैं इस मंदिर के पास ही कभी एक जलाशय भी था लोग बताते कि वहां अक्सर एक शेर आया करता था यह मंदिर शुरू में एक पेड़ के नीचे स्थापित था कालांतर में इसका सुंदरीकरण किया गया है यहां नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार बद्ध होकर जगत जननी मां जगदंबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं यहां आज से अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ किया गया है इस अवसर पर मुख्य आचार्य मोहित जोशी मंदिर के प्रधान पुजारी गिरीश पांडे के अलावा समाज सेवी रिंकू पाठक आचार्य अशोक सुयाल आनंद बल्लभ नैनवाल जगदीश चंद्र खोलिया आदित्य चौनाल, प्रकाश भट्ट नारायण दत्त धर्मानंद भट्ट समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं समाजसेवी रिंकू पाठक ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस महान धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने की अपील की है
इधर क्षेत्र के केशव दत्त लौशाली ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी इस मंदिर की महिमा का बखान करते हुए कहते हैं कि यहां सच्चे मन से की गई पूजा कभी निष्फल नहीं जाती है और बड़े से बड़ी विपदाओं का निराकरण मां के सुमिरन मात्र से ही पल भर में दूर हो जाता है
