गंगोलीहाट में महिला व नवजात की मौत के मामले में भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने खोला मोर्चा

ख़बर शेयर करें

महिला व नवजात की मौत के मामले में भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने जताया रोष
हल्द्वानी
गंगोलीहाट के रैतोला चौरपाल गांव में महिला और उसके नवजात की मौत के मामले में भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की ने बताया कि मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेज दी गई है पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव आनंद सिंह बिष्ट एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यह मामला बेहद दुखद और संवेदनशील है उन्होंने कहा कि
इस घटना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लापरवाही और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की समय पर उपलब्धता में कमी को लेकर आक्रोश बढ़ गया है। खासकर जब महिला को उचित समय पर इलाज नहीं मिल सका और एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण स्थिति और बिगड़ी। इसके बाद निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई।
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने यह सुनिश्चित करने की बात की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, और पीड़ित परिवार को ₹5 लाख मुआवजा भी मिले। इसके अलावा, अगर न्याय नहीं मिलता है तो पार्टी खुद कानूनी पहल करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में दोषियों पर तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने की मांग करने वालों में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती सचिव अजय उप्रेती प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह बिष्ट भी शामिल है

Advertisement