लालकुआं में होगा भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का अधिवेशन
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 जून को लालकुआं नगर में पार्टी का अधिवेशन किया जाएगा उक्त अधिवेशन मे पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय धर्म सिंह रावत द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत पारदर्शिता दायित्वशीलता एवं जवाबदेही पर चर्चा होगी एवं उत्तराखंड के अनेक ज्वलंत मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा उक्त सम्मेलन में पार्टी द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी रणनीति तय की जाएगी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि 6 जून 1996 को भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का गठन किया गया था उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में किड्स फाउंडेशन लखनऊ ऑल इंडिया शराबबंदी मोर्चा एवं पर्वतीय महासभा को भी आमंत्रित किया गया है तथा पार्टी के अधिवेशन के अलावा उपरोक्त संगठनों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे उक्त सम्मेलन लालकुआं में सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है
