रंग लाई पत्रकार मुकेश कुमार की पहल, अब जाम और अवैध पार्किंग पर होगी कड़ी कार्रवाई
सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट पर जाम और अवैध पार्किंग पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश कुमार की शिकायत पर जागा प्रशासन।
लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट सामने दोनों ओर लगने वाले जाम और सर्विस रोड पर हो रही अवैध पार्किंग को लेकर समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री समाधान केंद्र में दर्ज कराई गई शिकायत पर अब प्रशासन हरकत में आ गया है।
यहाँ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के आधार पर कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी ने पुलिस अधीक्षक यातायात समेत संबंधित विभागों को नियमित प्रवर्तन, सख्त कार्रवाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं।
शिकायत में कहा गया कि सेंचुरी पेपर मिल के सामने हाईवे पर अवैध खड़े वाहनों के कारण लगातार जाम लगता है, दुर्घटना का खतरा बना रहता है और पूर्व में कई गंभीर हादसे भी हो चुके हैं। इसके साथ ही सर्विस रोड को पार्किंग जोन बनाकर आम लोगों की आवाजाही को भी बाधित किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाने, अवैध पार्किंग हटाने और कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शिकायत का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। प्रशासन की इस सख्ती से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।
हल्दूचौड़ में सात दिवसीय कौतिक महोत्सव कल से