अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा 23 मार्च को लालकुआं में,

ख़बर शेयर करें

शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीपक के 100 वर्ष पूरे होने की खुशी में गायत्री परिवार द्वारा ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया है इस सिलसिले में गायत्री शक्तिपीठ के कुमाऊं क्षेत्र के जोनल केंद्र हल्दूचौड़ ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी को कलश यात्रा में आमंत्रित किया है गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ज्योति कलश यात्रा 23 मार्च को लालकुआं के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगी 24 और 25 पर मार्च को नगला एवं शांतिपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगी 26 मार्च को हल्द्वानी के अनेक स्थानों पर रहेगी 27 मार्च को हल्द्वानी से ज्योलिकोट 28 मार्च को नैनीताल और भवाली तथा 29 मार्च को भीमताल से धानाचूली मार्ग पर ज्योति कलश यात्रा भ्रमण करेगी इस दौरान जगह-जगह ज्योति कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा श्रद्धालुओं से आवाहन किया जा रहा है कि वे अपने घर से एक दीपक रुई और तेल साथ लाए ताकि ज्योति कलश यात्रा पर उसे प्रज्वलित किया जा सके

Advertisement