तेज होती जा रही है बागजाला आंदोलन की धार, जानिए क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला द्वारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों भूमि के मालिकाना अधिकार, मानसून सत्र में राजस्व गांव का प्रस्ताव पारित करने, जनता की पेयजल, सड़क, विकास कार्यों और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना को शुरू करने, पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को बहाल करने, बागजाला गांव समेत सभी वन भूमि, नजूल भूमि पर बसे सभी लोगों को मालिकाना अधिकार देने जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, बागजाला में इधर कुछ सालों से प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्देश पर वन विभाग लगातार लोगों को नोटिस दे रहा है। दशकों से काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के बजाय भाजपा सरकार बेघर करने की नीतियां बना रही है अखिल भारतीय किसान महासभा पूरे देश में ही खेती-किसानी-जमीन- पशुपालन को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। यहां भी भूमि, आवास बचाने की लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर रहते हुए किसान महासभा बागजाला की जनता के मालिकाना अधिकार को लेकर लगातार संघर्ष चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी, किसान विरोधी रूख अपनाते हुए गरीबों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक देने के बजाय, बेदखली की कोशिश कर रही है। बागजाला से लेकर दमुआढुंगा, लालकुआं , बनभूलपुरा, हल्द्वानी, पुछड़ी, रामनगर तक जिले में हर जगह गरीबों से जमीन छीनकर विकास और सौंदर्यीकरण के नाम पर उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। जिससे लाखों की आबादी पर आज घर व जमीन छीन जाने का खतरा पैदा हो गया है। भाजपा सरकार की इन जनविरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को उठ खड़ा होना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में व्यापारी को किया घायल

धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, विमला देवी, वेद प्रकाश, प्रेम सिंह नयाल, हरिदित्ता सिंह, समर्थन में पहुंचे इन्द्रानगर जन विकास समिति के अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, मकसूद, परवेज अंसारी, संजय गोस्वामी, राजू बिष्ट, सोहन लाल, पूरन लाल, दौलत सिंह, विकी नेगी, ऋषि मटियाली, यासीन, इदरीस, पूर्व सैनिक नारायण दत्त जोशी, अनीता अन्ना, महेन्द्र सिंह, विमला पांडे, शहाना, पार्वती, नजमा, हेमा, नन्दी, गोपाल राम, धनी लाल, ऊषा वर्मा, मुन्नी देवी, तुलसी, शबनम, नसरीन, नीलम आर्य, अनीता, नफीस बानो, पुष्पा, दली राम, नारायण राम, दीपा आदि समेत बड़ी संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण शामिल रहे। धरना कल भी जारी रहेगा