ईंट लेकर चल पड़े हैं ललित मोहन तिवारी

पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है बेशक मौसम में धूप छांव का खेल चल रहा हो कभी उमश भरी गर्मी परेशान कर रही हो तो कभी ठंडी ठंडी हवाएं राहत प्रदान कर रही है मगर सियासी तापमान इसके उलट है जो निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद पर उतरे उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है तरह-तरह के लोक लुभावने नारों के साथ बड़े-बड़े वादों के साथ प्रत्याशी घर-घर तक पहुंच रहे हैं अब जबकि चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है तो यह रफ्तार और बढ़ गई है इस रफ्तार के बीच हल्दूचौड़ अंतर्गत दुम्का बंगर बच्ची धर्मा क्षेत्र पंचायत से चुनाव लड़ रहे ललित मोहन तिवारी उर्फ श्यामू भाई के समर्थकों ने नारा दिया है सब पर भारी ललित मोहन तिवारी बात जहां तक चुनाव चिन्ह की है तो ललित मोहन तिवारी चुनाव निशान ईंट के साथ मैदान में उतरे हैं और पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच लगातार सक्रिय होने की बात करते हुए अपना दावा अन्य प्रत्याशियों की तुलना में मजबूत बता रहे हैं उनके समर्थक भी उत्साह से भरे हुए हैं बहरहाल जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आएगी चुनाव दिलचस्प होता चला जाएगा और प्रचार के तरीके भी मतदाताओं को बेहद आकर्षित करने लगे हैं
