लालकुआं की भाजपा नेत्री के बेटे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

भाजपा महिला मोर्चा की लालकुआं शहर अध्यक्ष प्रमुख महिला समाज सेविका तारा पांडे के बेटे रोहित पांडे एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका बरेली के श्री राम मूर्ति अस्पताल में उपचार चल रहा है रोहित के जांघ-पांव व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें बताई गई है बताया जाता है कि रोहित पांडे को 3 अगस्त की देर रात पता चला कि एक गाय सड़क किनारे मृत पड़ी है इस पर वे वार्ड नंबर चार निवासी कमलेश गिरी के साथ मौके पर गए और जेसीबी की व्यवस्था कर गाय की अंत्येष्टि का कार्य शुरू करवाया इस बीच वे अपने साथ कमलेश गिरी को लेकर लालकुआं को नमक लेने को निकले वे कमलेश गिरी के साथ नमक का इंतजाम करने निकले ही थे कि लाल कुआं कोतवाली के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वे तथा कमलेश गिरी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए इधर अनेक लोगों ने रोहित पांडे एवं कमलेश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है

Advertisement