हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया महाराज जी का जन्मोत्सव
धूमधाम से मनाया गया सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी का पावन जन्मोत्सव
हल्द्वानी यहां कुसुमखेड़ा उषा रूपक कॉलोनी स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज का जन्मोत्सव मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भजन कीर्तन सत्संग के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य आयोजक महात्मा प्रचारिका बाई ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है क्योंकि गुरु ही शिष्य को भवसागर से पार उतारता है गुरु ही पार ब्रह्म परमेश्वर है जिनकी कृपा से शिष्य सदा उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है और समस्त प्रकार के व्याधियों बाधाओं दुख दर्द क्लेश से मुक्त होकर जीवन में सुख शांति एवं सद्भावना को प्राप्त करता है महात्मा आलोकनंद जी मानसानंद जी सध्वी सुमन ने भी गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला और सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज द्वारा मानव धर्म की दिशा में किये
जा रहे प्रचार प्रसार पर भी अपने विचार रखे बताया गया कि मानव उत्थान सेवा समिति की पूरे देश में 4000 से ज्यादा आश्रम है तथा 8000 से ज्यादा संत महात्मा धर्म प्रचारक के रूप में मानव धर्म की अलख जगा रहे हैं इस अवसर पर घनश्याम रस्तोगी ज्वाला दत्त पाठक महेश चंद्र पांडे भुवन चंद्र उप्रेती प्रेमचंद जोशी राधे राम आर्य गोपाल सिंह नेगी लक्ष्मण सिंह रावत अमर सिंह भदोरिया भुवन चंद भट्ट शिवदत्त सुयाल अशोक सुयाल दीक्षित बिष्ट अर्जुन सिंह गणेश उप्रेती रमेश सुयाल संतराम अजय उप्रेती नारायण भट्ट हरीश पलडिया राजेंद्र भट्ट हिमानी रावत खष्टी बिष्ट हेमा नेगी श्वेता शर्मा शकुंतला बसेरा प्रेमलता बिष्ट नंदी उप्रेती खष्टी भट्ट दीक्षा दिव्या रस्तोगी पुष्पा भट्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे