महात्मा सत्यबोधानंद जी ने दी उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें

मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने समस्त उत्तराखंड वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है राज्यवासियों के नाम भेजे गए अपने शुभकामना संदेश में महात्मा सत्यबोधानंद जी का है कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला प्रकृति से प्रेम का प्रतीक है जो सभी के मंगल मय जीवन की कामना के साथ-साथ अच्छी फसल स्वस्थ वातावरण और बेहतर पर्यावरण बनाए रखने के संकल्प का भी प्रतीक है उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली एवं समृद्धि का भी प्रतीक है और उत्तराखंड का लोक पर्व होने के साथ-साथ यह पौराणिक महत्व का भी प्रतीक है उन्होंने कहा कि हरेला के पावन अवसर पर हम सभी को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उस पौधे की देखभाल हम अपने परिवार की भांति करें तभी धरती को हरा भरा रख पाने का सपना पूरा होगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad