रामबाबू मिश्रा के निधन पर मानव उत्थान सेवा समिति ने गहरा दुःख व्यक्त किया महात्मा सत्यबोधानंद समेत संत महात्मा एवं कार्यकर्ताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा के निधन पर मानव उत्थान सेवा समिति ने गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रामबाबू मिश्रा के निधन का समाचार सुनकर वे बेहद दुखी है उनका मधुर व्यवहार नम्रता एवं सदैव समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना कभी भुलाया नहीं जा सकता महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि वह परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं मानव उत्थान सेवा समिति की प्रचारिका बाई महात्मा आलोकानंद जी गुंजन बाई मर्यादा बाई के अलावा मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती भुवन चंद भट्ट शंभू दत्त नैनवाल स्वामीनाथ पंडित गणेश दत्त उप्रेती जवाहर सिंह दानू हरीश नैनवाल भगवान दास वर्मा सियाराम अग्रवाल जगदीश कांडपाल राजेंद्र भट्ट, उमेद सिंह रावत केसर सिंह धामी पान सिंह जीना ध्यान सिंह रावत उमेश कुमार पंडित गोविंदी बिष्ट मधु अग्रवाल, चंद्रा मेलकानी ,नंदी उप्रेती पुष्पा भट्ट, सिमरन , भागीरथी पांडे माला मौर्य समेत समिति के सभी लोगों ने रामबाबू मिश्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है