मोनू कश्यप के निधन से लालकुआं में शोक की लहर, विधायक समेत अनेकों लोग रहे शमिल
अश्रुपूरित नेत्रों से दी गई मोनू कश्यप को अंतिम विदाई
लालकुआं के वरिष्ठ समाज सेवी संतोष बाबू कश्यप के भतीजे तथा राजेंद्र प्रसाद कश्यप के पुत्र मोनू कश्यप के असमायिक निधन पर नगर में शोक की लहर है आज सैकड़ो लोगों ने मोनू कश्यप को अंतिम विदाई दी लाल कुआं के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया मोनू कश्यप के निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई बड़ी संख्या में लोगों ने उनके हाथी खाना स्थित आवास पर गहरा दुख व्यक्त कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की इस दौरान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा पूर्व चेयरमैन पवन चौहान जीवन चंद्र कबड़वाल विनोद श्रीवास्तव नरेश चौधरी सभासद भुवन पांडे सभासद हेमंत पांडे दीपक बत्रा नंदन सिंह राणा गोविंद सिंह राणा रोहन चौधरी अनूप शर्मा, बॉबी संभल अरुण प्रकाश वाल्मीकि प्रेमनाथ पंडित इमरान खान ओमपाल कश्यप राधेश्याम यादव पंकज बत्रा डॉ राजकुमार सेतिया संजय जोशी मुकेश कुमार कमलेश यादव सर्वेश सक्सेना समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
