गायत्री शक्तिपीठ में अनेकों उपनयन एवं मुंडन संस्कार संपन्न

गायत्री शक्तिपीठ में आज अनेकों उपनयन एवं मुंडन संस्कार कराए गए सुबह से ही संस्कार करने वाले लोगों का तांता लगा रहा तथा संस्कारशाला एवं प्रवचन हाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा वेद मंत्र की गूंज के बीच मां गायत्री के पावन मंत्र के साथ संस्कार संपन्न कराए गए तथा मां गायत्री के 24 अक्षरों की सुंदर व्याख्या कर विस्तार से उसका वर्णन किया गया बताया गया कि गायत्री का अर्थ प्राणों की रक्षा करने से होता है अर्थात नित्य गायत्री महामंत्र का जाप करने वाले को आरोग्यता एवं अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे ने बताया कि मकर संक्रांति बसंत पर्व के अलावा भी अब प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपनयन मुंडन विद्यारंभ इत्यादि संस्कार करने आ रहे हैं
Advertisement
