गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर महापौर ने बुलाई बैठक
हल्द्वानी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किए जाने को महापौर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।
बुधवार को नगर निगम सभागार में हुई थी बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई, जिसके अनुसार 26 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे रामलीला ग्राउंड से शहीद चौक तक प्रभात फेरी, 7:30 बजे ओपन क्रॉस कंट्री रेस महिला पुरुष, 8:30 बजे माल्यार्पण, 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं 11:30 बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में होगा। साथ ही मार्च पास्ट सलामी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में हेमंत सिंह बगड़वाल पूर्व अध्यक्ष,एन०बी० गुणवंत, गणेश भट्ट, समस्त पार्षदगण, आई०पी० पन्त, डॉक्टर मनोज काण्डपाल,नवल नौटियाल आदि उपस्थित रहे