नगर निगम अंतर्गत विकास कार्यों के लिए महापौर विकास शर्मा ने किए10 करोड़ स्वीकृत
नगर निगम ने दी 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
- विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के टेंडर जारी
- विकास की गति थमने नहीं दी जायेगीः महापौर
- शहर का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत
रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर ने शहरवासियों को बड़ी सौगात देते हुए 10 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं को हरी झण्डी दे दी है। विभिन्न वार्डों में सड़कों, नालियों, सौंदर्यीकरण एवं सामुदायिक सुविधाओं को मजबूती देने हेतु निगम ने टेंडर प्रक्रियाएं आरंभ कर दी हैं। शीघ्र ही इन सभी परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
महापौर विकास शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पार्षदों के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों एवं जन सामान्य से प्राप्त हुए सुझावों का परीक्षण कर नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए करीब 10.48 करोड़ रुपये की योजनाओं का खाका तैयार है, जिनमें 71 बड़े विकास कार्य तथा ढाई लाख से कम लागत के 79 छोटे कार्य शामिल हैं।
महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा रुद्रपुर में जो भी विकास योजनाएँ चल रही हैं, वे मुख्यमंत्री धामी जी की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का परिणाम हैं। शहर के व्यापक विकास का श्रेय उनका ही है। इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री धामी का विशेष लगाव रहा है, जो भी योजनाएं यहां से शासन को भेजी जाती है उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग से ही नगर निगम रुद्रपुर शहर को एक आधुनिक और व्यवस्थित नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
महापौर शर्मा ने बताया कि दस करोड़ से अधिक के जो कार्य नगर निगम कराने जा रहा है इन योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और नागरिकों के जीवन स्तर में ठोस सुधार लाना है। विशेष रूप से सड़कों और जल-निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू होगा और कई बस्तियों में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्याओं से राहत मिलेगी। इसके अलावा, सौंदर्यीकरण, सामुदायिक स्थलों के उन्नयन एवं अन्य नगरीय सुविधाओं को भी विस्तार दिया जाएगा।महापौर ने कहा कि विकास कार्यों की गति किसी भी हाल में थमने नहीं दी जाएगी, और निगम ने सभी परियोजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से रुद्रपुर के चहुंमुखी विकास को नई दिशा मिलेगी।
महापौर ने बताया कि प्रस्तावित कार्यों में दस काम ऐसे हैं जो 20 ालख से अधिक लागत के हैं। जिसमें 24 .65 लाख लागत से न्यायालय परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, वार्ड 32 हंस विहार में 24.89 लाख की लागत से बिष्ट जी के घर से से फौजी साहब तक आरसीसी रोड व नाली निर्माण, विभिन्न वार्डों में 24.66 लाख की लागत से सड़कों की मरम्मत के लिए जीएसबी भरान, वार्ड 23 में 24.24 लाख की लागत से जोगेंद्र किराना स्टोर से पप्पू टेलर्स तक सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 25 में 24 लाख की लागत से गोपी से विजेंद्र तक सीसी रोड व नाली निर्माण, वार्ड 14 भदईपुरा में दो स्थानों पर 22.46 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण, मौदी मैदान में 21.05 की लागत से व्यू कटर लगाने का कार्य, वार्ड 17 में 20.59 लाख की लागत से मेवा लाल पाल से अकील खां तक सीसी रोड व नाली निर्माण, वार्ड 7 में 20.39 लाख की लागत से सागर के घर से कल्याणी नदी तक सीसी रोड का निर्माण, वार्ड 4 ट्रांजिट कैम्प में 20.05 की लागत से राधा कृष्ण मंदिर परिसर में कोटा स्टोन लगाने का कार्य शामिल हैं।
इसके अलाव अन्य कार्यों में-
वार्ड 4- ट्रांजिट कैम्प पश्चिमी-गुरुकुल स्कूल से सन्यासी सरकार के घर तक सीसी रोड व नाली-7.31 लाख
वार्ड 5-शिव गोलदार से अशोक विश्वास घर तक सीसी रोड-5.09 लाख
वार्ड 6 प्रेमनगर-संदीप गुप्ता से छोटे लाल घर तक सीसी रोड व नाली-5.69 लाख
वार्ड 7 आजादनगर-जयओम से चेतराम तक सड़क व नाली-4.27 लाख
वार्ड 8 शिवनगर-क्षेत्रपाल से तुलसीराम तक सीसी रोड व नाली-2.84 लाख
वार्ड 9 शिवनगर-प्रकाश दास से राजकुमार तक सीसी रोड व नाली-3.48 लाख
वार्ड 11 संजयनगर-प्रमोद गुप्ता से श्रीराम बैरागी घर तक सीसी रोड-3.43 लाख
वार्ड 14-योगेन्द्र शर्मा से राकेश सिंह तक सीसी सड़क-9.36 लाख
वार्ड 18-मकसूद शाह से यूनुस सती तक सीसी सड़क-6.77 लाख
वार्ड 19 खेडा उत्तरी-शारदा से विमल होते हुए विक्रांत तक सीसी सड़क-7.66 लाख
वार्ड 20-यादराम से सोमेश्वर तक सीसी रोड-7.16 लाख
वार्ड 21 भूतबंगला-सस्ता गल्ला रोड से आटा चक्की तक सीसी रोड-6.71 लाख
वार्ड 22-वाल्मीकि भवन से रामप्रसाद तक सीसी रोड-6.74 लाख
वार्ड 24 रम्पुरा-मदन से जे. नारायण तक सीसी सड़क-8.36 लाख
वार्ड 25 प्रीत विहार-रनवीर सिंह चौहान से अवतार सिंह तक सीसी रोड व नाली-5.43 लाख
वार्ड 33 सिंह कालोनी-पाण्डे जी घर से गली 3 मोड़ तक सीसी सड़क व पुलिया-5.84 लाख
वार्ड 37 रविन्द्रनगर-खितिज राय से संकर गोलदार तक सीसी सड़क व नाली-3.87 लाख
के.के. होटल के सामने त्रिशूल चौक निर्माण-18.66 लाख
वार्ड 33-स्व. हरिराज सिंह चौहान मार्ग में स्मृति द्वार निर्माण-17.68 लाख
वार्ड 3 गांधी नगर-रमेश पाल से मोहन लाल तक सीसी रोड व नाली-9.60 लाख
वार्ड 3 गांधी नगर-दर्शन जी से लाखन जी तक सीसी रोड व नाली-7.62 लाख
वार्ड 4 आजाद नगर-सुकुमार तरफदार से श्रीकांत विश्वास तक सीसी सड़क व नाली-7.99 लाख
वार्ड 6 प्रेमनगर-संदीप से बॉबी घर तक सीसी रोड व नाली-14.41 लाख
वार्ड 8-विजय राजपूत से बबलु रस्तोगी तक सड़क व नाली-5.33 लाख
वार्ड 9-लालता प्रसाद से रामपाल कश्यप तक सड़क व नाली-6.02 लाख
वार्ड 10-भूपराम से लक्ष्मण गुप्ता तक सड़क-8.10 लाख
वार्ड 11-महेश शर्मा से रामनिवास सागर तक सड़क-6.76 लाख
वार्ड 12-शिव मंदिर में छत निर्माण-14.80 लाख
वार्ड 13 दुधियानगर-हरीश से अशोक तक सीसी रोड-11.35 लाख
वार्ड 16 शांति कालोनी-सामुदायिक भवन-19.19 लाख
वार्ड 18-केसरी अली से पुत्तन पहलवान तक सड़क व नाली-19.78 लाख
वार्ड 20-सईद से शकील तक सीसी रोड व नाली-14.72 लाख
वार्ड 22-गौतम वाल्मीकि से मुकेश तक सीसी रोड-8.97 लाख
वार्ड 22-केदार जी से भगवान दास तक सीसी रोड-4.32 लाख
वार्ड 24-हरि शंकर से टेकचन्द तक नाली व सीसी रोड-6.34 लाख
वार्ड 27-मस्जिद वाली गली में सीसी रोड व नाली-9.27 लाख
वार्ड 30-पुराने नवरंग वाली गली में सड़क-13.49 लाख
वार्ड 32 भूरारानी में राधेश्याम चुघ स्मृति द्वार-19.98 लाख
वार्ड 34-रामलीला मैदान के सामने टिनशेड सौंदर्यीकरण-3.85 लाख
वार्ड 35 इन्द्रा कालोनी-देवू मंडल से काशीनाथ हाजरा तक सीसी रोड व स्लैब-19.27 लाख
वार्ड 36-शहीद राम कुमार आर्या पार्क सौंदर्यीकरण-6.69 लाख
वार्ड 37-मनकामेश्वर मंदिर में टाइल्स निर्माण-12.60 लाख
वार्ड 39-महादेव पार्क मरम्मत व मंदिर गुम्बद-11.85 लाख
वार्ड 40-कलेक्ट्रेट परिसर मंदिर में टिनशेड-3.30 लाख
वार्ड 1-श्मशान घाट में सुरक्षा दीवार व कमरा-15.52 लाख
वार्ड 5-चिन्तामणि से सुनील के घर तक सीसी मार्ग व नाली-6.88 लाख
वार्ड 5-श्याम गली में सुरेन्द्र से आनंद ढाली के घर तक सीसी रोड-9.27 लाख
वार्ड 21 रम्पुरा-अनिल कोली से सलीम डिपो तक सड़क-7.64 लाख
वार्ड 27 गांधी कॉलोनी-वसीम से नजाकत अली तक नाला व आरसीसी स्लैब-8.56 लाख
वार्ड 29-सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति-19.16 लाख
वार्ड 31-अग्रवाल हॉस्पिटल के पास फुटपाथ व नाली-6.48 लाख
वार्ड 2-प्रेमपाल से हरीश शुक्ला तक सीसी रोड व नाली-5.17 लाख
वार्ड 2 कृष्णा कालोनी-कोमल क्लीनिक से निर्भय गंगवार तक सीसी रोड व नाली-5.98 लाख
वार्ड 5-आयुष डेरी से हसीम तक सीसी मार्ग व नाली-5.70 लाख
वार्ड 5-रंजन सिंह से राजेंद्र तक सीसी मार्ग व नाली-5.98 लाख
वार्ड 8-लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर से उत्तम विश्वास तक सीसी रोड व नाली-5.31 लाख
वार्ड 21 रम्पुरा-बिट्टू शर्मा से राकेश गुप्ता तक सीसी सड़क व पुलिया-5.75 लाख
वार्ड 28 मॉडल कालोनी-शनिदेव मंदिर से राजकुमार जैन तक सीसी रोड-5.44 लाख
वार्ड 26 मॉडल कालोनी-गुरमीत से संजीव गुप्ता तक सीसी रोड व नाली व पुलिया-3.22 लाख
वार्ड 26 मॉडल कालोनी-मेजर सिंघल से सुनील ठुकराल तक सीसी रोड-3.25 लाख
वार्ड 40-सैनिक कल्याण विभाग परिसर में शौचालय-4.22 लाख
इसके अलावा विभिन्न वार्डों में ढाई लाख से कम लागत के कुल 1.71 करोड़ के 79 विकास कार्यशामिल हैं।
- पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि नैनीताल रोड स्थित ग्रीन बेल्ट से जल्द ही अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
- मुख्यमंत्री जल्द ही रूद्रपुर में करोड़ों के विकास कारों की सौगात देंगे।
ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ