समाज सेवा की साकार मूर्ति थीं मेवा देवी: मीना, विधायक समेत अनेकों ने जताया दुःख

ख़बर शेयर करें

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं की उपाध्यक्ष एवं नगर की प्रमुख महिला समाज सेविका मीना रावत ने श्रीमती मेवा देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है शोक संदेश में मीना रावत ने कहा कि मेवा देवी का संपूर्ण जीवन धर्म एवं अध्यात्म को समर्पित रहा वे समाज सेवा की साकार मूर्ति थी परोपकार ही उनके जीवन का धर्म था गौरतलब है कि नगर के प्रमुख व्यवसायी हनुमान प्रसाद गर्ग ,गणेश गर्ग, एवं गोपी गर्ग की दादी मेवा देवी का निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार गढ़ गंगा में किया जाएगा इधर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हेमंत नरूला, तारा पांडे, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, जीवन कबड़वाल ,लालचंद सिंह ,कमलेश यादव, प्रेमनाथ पंडित राज लक्ष्मी पंडित ,पूरन रजवार, प्रकाश जैन, रवि शंकर तिवारी, अरविंद अग्रवाल ,कैलाश अग्रवाल सोनू गोयल, राहुल मित्तल, मदन लाल अग्रवाल समेत अनेकों लोगों ने गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआई सी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

Advertisement