विधायक पर लगाया वार्ड की उपेक्षा का आरोप

समाजसेवी विशाल वर्मा एवं अंजलि वर्मा ने विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है वर्मा दंपति ने कहा है कि उनके लगातार मांग करने के बावजूद विधायक क्षेत्र के विकास की ओर मुंह फेरे हुए हैं उन्होंने कहा कि
विधायक सुमित हृदयेश वार्ड 19 रामपुर रोड क्षेत्र के साथ भेद भाव कर रहे हैं विधायक बनने के बाद अभी तक वार्ड 19 रामपुर रोड क्षेत्र में विधायक सुमित हृदयेश द्वारा विधायक निधि से एक रूपये का भी विकास कार्य नहीं किया गया वार्ड 19 रामपुर रोड क्षेत्र में अभी भी सड़क , पानी , सीवर कि मुख्य समस्या बनी हुई हैं सड़के एवं नालियों की स्थिति बहुत खराब हैं महिलाओं ,माताओं, बहनों, बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों होती है.. वार्ड 19 के कही हिस्सों मै पानी की समस्या बनी हुई है .. जिससे वार्ड वासियों मैं काफी नाराज़गी हैं समाजसेवी विशाल वर्मा एवं अंजलि वर्मा ने आरोप लगाया हैं कि अपने कुछ ख़ास लोगों को विधायक निधि दी जा रही है.. समाजसेवियों ने ये भी आरोप लगाया है विधायक निधि पूरे हल्द्वानी शहर के विकास कार्यों के लिए होती है
विधायक पूरे हल्द्वानी शहर के है ना कि दो चार वार्ड के विधायक है ..
