शोक ग्रस्त परिवार की मदद को आगे आए विधायक, लोग बोले जुगजुग जिएं हमारे विधायक
सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के कर्मचारी की लंबे समय से चल रही अस्वस्थता के बाद हुई मौत के बाद मासूम बच्चों पर गंभीर संकट आ गया पत्नी बच्चों का रो रो कर हाल बुरा था कि वे लखनऊ अपने दोस्त की शादी में गए थे और हम सब उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके आने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना ने हर किसी का दिल द्रवित कर दिया लाल कुआं विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट को जब इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत घर गए और घर का गमगीन माहौल देख वह भी बेहद भावुक हो गए उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और तत्काल मृतक के तीनों बच्चों को सहायता राशि देकर दरियादिली का परिचय दिया यह देख आसपास के लोगों की आंखें भी डबडबा गई हर कोई कहने लगा कि हमारे विधायक जुग जुग जिए भगवान इनको लंबी उम्र दे इन्हें और अधिक कामयाबी मिले मृतक के एक करीबी ने बताया कि उन्होंने रात को ही विधायक को इस हृदय विदारक घटना की सूचना दी तो वह सूचना मिलते ही 25 एकड़ कॉलोनी लाल कुआं पहुंच गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया उनके परिवार की स्थिति को देखते हुए तत्काल तीनों बच्चों की मदद भी की क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे अपने बीच ऐसा विधायक पाकर खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं
सीएम कल जनपद नैनीताल में इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग
शोकाकुल परिवार की मदद को पहुंचे विधायक लोग बोले जुगजुग जिएं हमारे विधायक
मनोज नेगी बने उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रचार मंत्री
स्पोर्ट्स ऑफिसर्स ने दी विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट को खेल महाकुंभ की अपडेट