लालकुआं में मकर संक्रांति पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने बांटे कंबल
मकर संक्रांति के अवसर पर यहां लालकुआं के फलाहारी आश्रम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान एवं सेवा कार्यक्रम के तहत विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने दिव्यांग एवं निर्धन लोगों को कंबल वितरित किये लालकुआं के फलाहारी आश्रम में दिव्यांग विकास एवं जन कल्याण समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग एवं निर्धन लोगों को कंबल प्रदान किए गए इस दौरान विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने समिति को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सैनिक पूर्व विधायक प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता ने भी इस अवसर पर सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कहा कि समिति द्वारा दिव्यांग एवं निर्धनों के सहायतार्थ किया जा रहा कार्य बेहद सराहनीय है उन्होंने समिति को सहयोग प्रदान करने के साथ कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते रहेंगे

इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सक्सेना द्वारा भी कंबल प्रदान किए गए इसके अलावा संजीव शर्मा समाज सेवी उमेश तिवारी ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया इससे पूर्व फलाहारी मंदिर में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप ने आए हुए अतिथियों का एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से समिति इस प्रकार के कार्य करती है उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह चौहान द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया यहां मुख्य रूप से डॉ चंद्रशेखर पांडे, बालम सिंह जीना ओमपाल कश्यप, राधेश्याम यादव ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी रोहित लकी रोहन कार्तिक कश्यप ओंकार शर्मा सर्वेश सक्सेना सुनील सक्सेना नवीन भट्ट भगवती प्रसाद त्रिकोटी शिल्पी सक्सेना समेत अनेकों लोग मौजूद रहे मंदिर के श्री महंत केशवानंद पुरी महाराज एवं रवि नंदन पुरी का समिति द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन अजय उप्रेती द्वारा किया गया
बिंदुखत्ता उत्तरायणी महोत्सव में आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति