विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने वन विभाग व तहसील प्रशासन के साथ किया गौला के तटवर्ती क्षेत्र का निरीक्षण दिए यह निर्देश
 
                आगामी बरसात में गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता के इंद्रानगर और रावतनगर चौड़ाघाट में आबादी और जंगल के कटाव की संभावना के दृष्टिगत आज वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों ही क्षेत्रों का स्थलीय और ड्रोन से निरीक्षण किया इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी उन्होंने मौके पर मौजूद वन व तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द कार्य शुरु करने के निर्देश दिये विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा कार्य अच्छा हो जिससे क्षेत्रवासियो की भूमि सुरक्षित रह सके

निरीक्षण के दौरान D F O तराई पूर्वी श्री हिमांशु बागरी,S D O श्री अनिल जोशी,तहसीलदार लालकुआं श्री युगल किशोर पांडे,R O गौला श्री चंदन सिंह अधिकारी,, चामू राणा,केवल जोशी,राजेंद्र बिष्ट,सोनू पांडे सहित ग्रामवासी और अधिकारी मौजूद रहे
 
 
 
 
 
                                         
                                         प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान