जिला पंचायत जग्गी बंगर सीट पर 32000से ज्यादा मतदाता करेंगे तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, जानिए सबसे बड़ी और सबसे छोटी ग्राम सभा कौन सी है

विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के प्रतिनिधित्व वाली जिला पंचायत सीट रही 22 जग्गीबंगर सीट पर 32000 से ज्यादा मतदाता तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें पूर्व में डॉक्टर मोहन बिष्ट के इस सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद से यह सीट अब वीआईपी सीट कही जाने लगी है इस जिला पंचायत सीट अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा में मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ी ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा है जबकि सबसे छोटी ग्राम सभा बमेटा बंगर खीमा है जिला पंचायत सीट पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन जोशी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की धर्मपत्नी श्रीमती दीपा चंदोला तथा एक अन्य प्रत्याशी बिमला देवी चुनावी मैदान में है इस सीट अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा की बात करें तो इसके अंतर्गत बमेटा बंगर केशव ,बमेटा बंगर खीमा, गंगापुर कबडवाल, जग्गी बंगर,, दु्म्काबंगर बच्ची धर्मा , हल्दूचौड़ दीना, हल्दूचौड़ दौलिया , हल्दूचौड़ जग्गी ,दुर्गापालपुर परमा खड़कपुर ,किशनपुर सकुलिया, हाथीखाल, जयपुर बीसा, जयपुर खीमा, पदमपुर देवलिया ,और हरिपुर पूर्णानंद शामिल है मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा है जहां मतदाताओं की संख्या 2661 है जबकि सबसे छोटी ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा है जहां मतदाताओं की कुल संख्या 1172 है जहां तक अन्य ग्राम सभाओं की मतदाता संख्या का सवाल है तो उसमें हरिपुर पूर्णानंद में 1581 हाथीखाल में 2471 किशनपुर सकुलिया में 2314 पदमपुर देवलिया में 167 1, जयपुर खीमा में 2451 , जयपुर वीसा में 1718, गंगापुर कबडवाल में 1188, जग्गी बंगर में 2093, बमेटा बंगर केशव में 1489, खड़कपुर में 2419, दुर्गापालपुर परमा में 2108 , हल्दूचौड़ दौलिया 1878, हल्दूचौड़ दीना 2598 हल्दूचौड़ जग्गी में 2361 मतदाताओं की संख्या है कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 32172 है इस सीट पर जो संभावना बताई जा रही है उसके मुताबिक जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जाएगी यह चुनाव बेहद दिलचस्प और रोमांचक बनता चला जाएगा ऐसे में टीम मैनेजमेंट बहुत कुछ मायने रखेगा
