राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर बालम बिष्ट एडवोकेट को मातृ शोक

ख़बर शेयर करें

राज्य आंदोलनकारी डा ० बालम सिंह बिष्ट एडवोकेट की माता जी का निधन हो गया उनके निधन पर क्षेत्र वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है बालम सिंह बिष्ट की माता के निधन का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके जयपुर खीमा मोटाहल्दू स्थित आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे यहां मुख्य रूप से विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व विधायक नवीन दुम्का ग्राम प्रधान सीमा पाठक लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा कैलाश दुमका हेमचंद दुर्गापाल इंदर सिंह बिष्ट कौस्तुभ चंदोला हेमवती नंदन दुर्गापाल दया किशन बमेटा राजेश अधिकारी भुवन पांडे खीमानंद दुमका समेत अनेकों लोग मौजूद रहे

Advertisement