पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने सूचना महानिदेशक से की भेंट, जारी हुआ यह आदेश
पर्वतीय पत्रकार महासंघ की मांग पर
लघु एवं मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं को मिली बड़ी राहत, सूचना महानिदेशक ने दिए विज्ञापन जारी करने के आदेश
देहरादून। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड ने आज सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाक़ात की। और लघु एवं मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए एक अथवा दो पेज का अलग से विज्ञापन जारी करने की मांग की। जिस पर महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
महासंघ के पदाधिकारियों ने सूचना महानिदेशक से मुलाक़ात कर छोटे समाचार पत्रों की आर्थिक चुनौतियों और विज्ञापन वितरण में आ रही कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया।
सूचना महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उद्देश्य छोटे और क्षेत्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं को मजबूती देना है, ताकि वे वित्तीय दबाव से उबर सकें और पाठकों को निष्पक्ष व सार्थक पत्रकारिता उपलब्ध करा सकें।
पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छोटे समाचार पत्रों को नई ऊर्जा और स्थायित्व मिलेगा।


