शाम ढलते ही हल्दूचौड़ मैं हाथियों की आवाजाही, ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने की क्षेत्र वासियों से सावधानी बरतने की अपील

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में शाम ढलते हाथियों के आगमन से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है मत वाले हाथियों का आना-जाना तराई पश्चिमी वन प्रभाग से हाईवे पार कर आबादी की ओर हो रहा है इस समाचार को प्रसारित करने से कुछ समय पूर्व हल्दूचौड़ की गोपी पुरम कॉलोनी में भी हाथी आने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई है ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने वन विभाग से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की मांग की है वहीं उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा है कि पूरी तरह से सावधानी बरतें उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्रवासी सुरक्षित मार्ग से ही आवागमन करें शॉर्टकट अथवा लिंक मार्ग से आवागमन कदापि ना करें उन्होंने कहा है कि हाथियों की रिहायशी क्षेत्र में चहलकदमी को लेकर क्षेत्रवासी विशेष सुरक्षा बरतें तथा अनावश्यक रूप से शाम ढलने के बाद इधर उधर टहलने भी ना निकले उन्होंने यह भी अपील कर कहा है कि मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी कुछ समय घर पर ही वॉकिंग अथवा एक्सरसाइज करें अंधेरे में फिलहाल ना निकले