सांसद प्रतिनिधि ने संभाला मोर्चा, बस स्टॉपेज के लिए हुआ निरीक्षण
अब लालकुआं वासियों को बस स्टॉपेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा इस संदर्भ में सांसद अजय भट्ट के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने राजस्व, नगर पंचायत, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ संभावित स्थानों का निरीक्षण किया और इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से बस स्टॉपेज की मांग करते आ रहे हैं क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि ने इस मामले से पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट को अवगत कराया जिन्होंने जिलाधिकारी को इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके तहत आज लक्ष्मण खाती ने तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राहुल कुमार सिंह परिवहन विभाग के यातायात निरीक्षक गंगेश्वर सिंह तथा रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को साथ लेकर संभावित स्थानों का निरीक्षण किया कि किन स्थानों पर बस स्टॉपेज बनाया जा सकता है श्री खाती ने इस दौरान संबंधित लोगों को तुरंत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए इधर लक्ष्मण खाती के द्वारा की जा रही पहल के बाद लालकुआं वासियों को बस स्टॉपेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव तथा बॉबी संबल भी मौजूद रहे