भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने लाल कुआं व हल्द्वानी में किया व्यापक जनसंपर्क, गणतंत्र दिवस समारोह में कई जगह हुए शामिल

ख़बर शेयर करें

भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों में हिस्सा लेकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी जीवन चंद्र उप्रेती अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह उत्तराखंड प्रवास के तहत लालकुआं पहुंचे उन्होंने लालकुआं में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी में हिस्सा लिया तथा सभी बच्चों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत किया इसके बाद श्री उप्रेती बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर गए उन्होंने इस अवसर पर देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित झंडा रोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा जनरल बक्शी द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश को भी सुनाया अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत जीवन चंद्र उप्रेती जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गए जहां स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा समस्त विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए बच्चों को इस दिशा में प्रेषित किया इस दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म की बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा उमरा में हिस्सा लेने जा रहे लाल कुआं के अफसर अली एवं उनकी पत्नी को भी रवाना कर उनके सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी श्री उप्रेती उसके बाद हल्द्वानी विधानसभा में पहुंचे जहां उन्होंने हिमालय शक्ति परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की भी मूल अवधारणा से जनमानस को अवगत कराया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए 2027 में पार्टी की दमदार उपस्थिति दर्ज करने का भी संकेत दिया हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ जवाबदेही दायित्वशील एवं पारदर्शी व्यक्तित्व के लोगों को प्राथमिकता देगी उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने उत्तराखंड में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को तलाशते हुए भारत गठबंधन के तहत प्रत्याशी को उतारे जाने की भी बात कही है उल्लेखनीय है कि श्री उप्रेती भारत गठबंधन के राष्ट्रीय सहसंयोजक हैं इससे पूर्व भारत गठबंधन द्वारा दिल्ली के 67 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए गए थे इसी के तहत पार्टी उत्तराखंड में भी भारत गठबंधन के तहत सभी दलों को लेकर साझा उम्मीदवार खड़ा कर सकती है जिसको लेकर पूर्व में श्री उप्रेती द्वारा रामनगर में गैर भाजपा एवं गैर कांग्रेस पार्टियों को लेकर के एक बैठक भी की जा चुकी है