चुनाव निशान अनानास को लेकर घर पर पहुंची निर्मला जग्गी पवार

ख़बर शेयर करें

ग्राम पंचायत जग्गीबंगर सीट हल्दूचौड़ से प्रधान प्रत्याशी निर्मला जग्गी पवार ने आज डोर टू डोर कैंपेन कर मतदाताओं से विजय श्री का आशीर्वाद मांगा समाज सेवी भुवन सिंह पवार की धर्मपत्नी निर्मला जग्गी पवार ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे पूरी तरह जन अपेक्षा पर खरा उतरेंगी तथा विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही अपने पति की भांति समाज सेवा को वरीयता देती हैं

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

और वे चाहती हैं कि उनकी ग्राम सभा का समग्र विकास हो ताकि उनकी ग्राम सभा से लोग सीख लेकर विकास के नए-नए काम करें उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ जग्गी बंगर ग्राम सभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी निर्मला जग्गी पवार उच्च शिक्षित महिला है तथा अपने पति की तरह वे भी समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मान चुकी हैं उनका चुनाव निशान अनानास है

Advertisement