एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे ने किया वृक्षारोपण, छायादार, फलदार, औषधि गुणों से भरपूर पौधों का किया रोपण

ख़बर शेयर करें


‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान
बरेली 9 जुलाई, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गये राष्ट्रव्यापी अभियान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अंतर्गत एक वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने रोड नं. 4 पर स्थित स्काउट कुटीर के परिसर में ‘‘स्थल कमल‘‘ पौधे का रोपण कर उन्होंने सभी से अपील की कि सभी अपने कार्यालय एवं घर पर भी पौधों को लगायें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुख्य रुप से छायादार, फलदार एवं औषधीय प्रजातियों के पौधे शामिल हो।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में पुनर्वास की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

वृक्षारोपण कार्यक्रम की देख-रेख कर रहे वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) श्री शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज का कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, समर्पण एवं पर्यावरणीय चेतना के साथ हुआ। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय परिसरों, रेलवे काॅलोनियों, कोचिंग डिपो एवं चिकित्सा इकाईयों पर कुल 2100 पौधों को लगभग सभी विभागों द्वारा सामूहिक रुप से रोपण कर अपनी भागीदारी निभाई जोकि हरित व सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। वृक्षारोपण के साथ-साथ उनकी देख-रेख की योजना भी बनाई गई। जिसमें संबंधित विभागों को पौधों की सिंचाई, सुरक्षा तथा संरक्षण हेतु उत्तरदायित्व सौंपे गये।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुपूर्णिमा कल: जय गुरुदेव दया निधि दीनन हितकारी, जय जय मोह विनाशक, जय जय तिमिर विनाशक भव बंधन हारी

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग सहित मंडल के शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement