लालकुआं में एन, यू ,जे ,आई ने किया खिचड़ी प्रसाद का भंडारा

ख़बर शेयर करें

पवित्र माघ महीने में आज नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया एन यू जे आई की लाल कुआं नगर इकाई ने मुख्य बाजार स्थित पिपलेश्वर मंदिर में खिचड़ी भोग का आयोजन किया जिसमें अनेकों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया इस अवसर पर एन यू जे आई के संरक्षक संजय तलवार समेत अनेक पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया नगर इकाई द्वारा माघ माह में आयोजित खिचड़ी प्रसाद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं में अच्छा उत्साह दिखाई दिया

यह भी पढ़ें 👉  21 जनवरी से 3 फरवरी तक इन रेलगाड़ियों का रहेगा अस्थाई ठहराव

और बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया यहां मुख्य रूप से नगर इकाई के अध्यक्ष मुकेश कुमार गौरव गुप्ता विनोद अग्रवाल प्रमोद बमेटा रिंपी बिष्ट , सोनू बत्रा जफर अंसारी धर्मेंद्र आर्य मजाहिर खान के अलावा पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल कुंदन सिंह मेहता, इंद्रपाल आर्य कमल भंडारी भुवन पांडे हेमंत पांडे लक्ष्मण धपोला पवन चौहान समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे