अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्दूचौड़ में न्याय यात्रा का आयोजन कल
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर के कल हल्दूचौड़ में विशाल न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल ने बताया कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर कल हल्दूचौड़ में शाम 5:00 बजे रेलवे क्रॉसिंग से न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कल 9 जनवरी शाम 5:00 बजे रेलवे क्रॉसिंग से नया बाजार हल्दूचौड़ तक न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसमें समस्त कांग्रेस जन फ्रंटल संगठन एवं क्षेत्रवासी शामिल होंगे तथा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा में शामिल होंगें उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए इस न्याय यात्रा में शामिल होने की विनम्र अपील की है