यहां मामूली बात पर कांवड़ियों ने की गाड़ी में तोड़फोड़, वाहन स्वामी को भी पीटा
:
हरिद्वार में गंगा स्नान कर लौट रहे एक शख्स की गाड़ी जब रास्ते में कांवड़ियों से हल्की सी टकरा गई, तो गुस्से में आकर कांवड़ियों ने उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गाड़ी को बुरी तरह तोड़ दिया गया।
इस घटना के बाद उस व्यक्ति के बेटे ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी तकलीफ जाहिर की। उसने कहा कि ये गाड़ी उसने दूध बेच-बेचकर बड़ी मेहनत से खरीदी थी। उसका कहना है कि हम एक आम परिवार से हैं, हमें ये गाड़ी कोई दहेज में नहीं मिली।
मामला क्या है
सोनीपत के गांव शामड़ी के रहने वाले मुकेश शर्मा हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए थे। वापसी के रास्ते में उनकी गाड़ी कांवड़ लेकर चल रहे कुछ लोगों से हल्की सी टकरा गई। किसी को चोट नहीं लगी, न ही कांवड़ टूटी, लेकिन फिर भी वहां मौजूद कुछ कांवड़िए भड़क गए और लाठियों से गाड़ी तोड़ दी।
गाड़ी तोड़ने के साथ-साथ मुकेश शर्मा के साथ मारपीट भी की गई। उनके बेटे राहुल ने बताया कि पिता को चोटें भी आई हैं। घरवाले इस घटना से घबरा गए हैं और बहुत दुखी हैं।
